Site icon Overlook

बुजुर्ग सास-ससुर के बीच हुआ तीन तलाक, विवाहिता ने तानों से तंग आकर दी जान

शामली के एक गांव में बुजुर्ग सास-ससुर के बीच तलाक होने के बाद विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक महिला के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

शामली के चौसाना क्षैत्र के एक गांव में सास-ससुर के बीच हुए विवाद के बाद आरोपों में घिरी विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। सास-ससुर के बीच तलाक कराने के ताने सुनकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक महिला के मायके के लोग गांव पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसे जहर खिलाकर हत्या की गई है।  

ये है पूरा मामला

चौसाना क्षैत्र के एक गांव में बुजुर्ग दंपती के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी हो गई। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। माता-पिता के बीच तीन तलाक की घटना सुनकर बेटा भी गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को माता-पिता के बीच तीन तलाक का कारण बताकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। 

वहीं इससे क्षुब्ध होकर विवाहिता ने जहर खा लिया। जहर खाने के कुछ समय बाद ही विवाहिता की मौत हो गई। उधर, सूचना पर मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और लड़के पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version