Site icon Overlook

बिहार में युवक की 100 बार चाकू से मार कर हत्या की –

सीतामढ़ी में युवक चिंटू कुमार [20] की 100 से ज्यादा बार चाकू मारकर हत्या की गयी है। नफरत ऐसी की उसके चेहरे पर भी चाकू से वार किए गए है। हत्या के बाद युवक के शव को झाड़ियों में पड़े कचरे के पास फेंक दिया। शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अभी हत्या के कारण तक नहीं पहुंच सकी है।

Exit mobile version