Site icon Overlook

बिहार में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत

वैशाली । नगर थानाक्षेत्र में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुई   गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया है जिसे पटना रेफर किया गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई है। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

गोली से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। पटना में इलाज के दौरान जिस युवक जी मौत हुई उसका नाम मो. आजाद खान बताया जा रहा है। वह नगर थाना क्षेत्र के बाउली मोहल्ले के मो. कैशर खान का पुत्र था जबकि दूसरा मृतक मो. शहनवाज कुरैशी मो. फिरोज कुरैशी का पुत्र था। शाहनवाज प्लम्बर का काम करता था जबकि मो. आजाद चाकलेट वगैरह बेचा करता था।

अलसुबह हुई घटना के बाद जब घायल शाहनवाज को सदर अस्पताल लाया गया तो साथ मे आये लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हाथापाई की, दो एम्बुलेंस और डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की।

घटनातीन बजे के आसपास की है। मृतक शाहनवाज कुरैशी प्लम्बर का करता था काम। लोगों ने शव को मस्जिद चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। उपद्रवियों  ने इसके बाद एक दुकान में आग लगा दी वहीं कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। घटना के विरोध में बाउली पर मोहल्ले में गोलीबारी की भी सूचना है।

घटनातीन बजे के आसपास की है। मृतक शाहनवाज कुरैशी प्लम्बर का करता था काम। लोगों ने शव को मस्जिद चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। उपद्रवियों  ने इसके बाद एक दुकान में आग लगा दी वहीं कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। घटना के विरोध में बाउली पर मोहल्ले में गोलीबारी की भी सूचना है।

घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि हालात सामान्य हैं। पुलिस ने तनाव की स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

घटना के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। उपद्रवियों को घर से निकाल कर पीटा, बदले में उपद्रवियों ने भी पुलिस पर पथराव किया है। दोनों युवकों की मौत के बाद दो गुटों में तनाव व्याप्त है।

Exit mobile version