Site icon Overlook

बाइक एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो रुपए की बाइके जलकर राख

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के करौना ओपी से सटे उत्तर एनएच 83 से पश्चिम साईं हीरो बाइक एजेंसी के गोदाम में सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई। इस गोदाम में रखी करीब 350 से अधिक बाईके जल कर राख हो गई । नष्ट हुई बाइकों की कीमत करीब 3 करोड़ आंकी गई है। घटना की सूचना पाते ही गोदाम मालिक, एजेंसी के कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए। जहानाबाद से 3 दमकल पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। दमकल कर्मियों व लोगों के प्रयास से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है ।प्रथम दृष्टया बिजली बिजली शॉर्ट् से गोदाम में आग लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एजेंसी के सुपरवाइजर दीपक कुमार ने असामाजिक तत्वों की करतूत होने की आशंका जताई है। सूचना पाकर करोना ओपी की पुलिस  पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

ओपी प्रभारी चौधरी ने बताया कि घटना के कारण से संबंधित हर पहलुओं की जांच की जा रही है। खबर के अनुसार उक्त गोदाम में 500 से अधिक बाइक खड़ी थी। मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। दोपहर करीब 1:30 बजे गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने सूचना गोदाम के मालिक कोडाना निवासी निवासी विगन शर्मा को दी।

उन्होंने कई ग्रामीणों के साथ गोदाम पहुंचकर एजेंसी कर्मचारियों और दमकल कर्मचारियों को सूचित किया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में कई बाइकों को बाहर निकाला गया। आग की लपटें और धुआं इतना तेज था कि कोई भी लोग गोदाम के भीतर नहीं जा पाए। परिणाम यह हुआ कि सैकड़ों की संख्या में बाईके जल कर राख हो गई।एजेंसी के सुपरवाइजर ने बताया कि आग लगी कि घटना से 352 बाईके जलकर हो गई है । सुपरवाइजर ने बताया कि एजेंसी के मालिक बेगूसराय के रहने वाले हैं, उन्हें सूचना दे दी गई  है।

Exit mobile version