Site icon Overlook

बस हाईजैक कर हवाला कर्मचारियों से 90 लाख की लूट, लुटेरे फरार

अहमदाबाद। हीरा व हवाला कारोबार से जुड़े युवकों को लूटने के लिए बीती रात लुटेरों ने बस हाईजैक कर ली और हथियार की नोंक पर 90 लाख रुपये से अधिक की नकदी व हीरे लूट ले गये। घटना के बाद पुलिस ने कई इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरु की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को उत्तर गुजरात से अहमदाबाद की ओर आ रही राज्यपरिवहन निगम की बस को 8 से 9 बदमाशों ने हाईजेक कर लिया। यह सनसनीखेज लूट की घटना मेहसाणा व अहमदाबाद के बीच लाघजण थाना क्षेत्र मे हुई।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के कालूपुर क्षेत्र के हीरा व हवाला कारोबारी एस प्रविचन्द्र पेढी में काम करने वाले तीन कर्मचारी चार थैलों में हीरा व नगदी लेकर पालनपुर से अहमदाबाद आने के लिए बस में बैठे थे। वहीं उनावा गांव के पास से नौ बदमाश बस में सवार हुए थे। जैसे ही बस मेहसाणा- अहमदाबाद के बीच नदासण वोटरपार्क के पास पहुंची तो बस में पहले से ही सवार बदमाशों ने ड्राइवर पर तमंचा तानकर बस को रुकवा लिया और बस की चाबी छीन ली। इससे बस में सवार लोग डर गये। बदमाशों ने हवाला कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर हीरा व नकदी भरा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश जंगल में भाग गये।

घटना की सूचना पाते ही जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस का काफिला ताबड़तोड़ घटना स्थल पर पहुंच गया। लाघजण पुलिस ने बताया कि आरोपितों पकड़ने के लिए आस पास के इलाके में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों उनावा गांव से बस में चढ़े थे जिससे पुलिस की एक टीम उनावा गांव पहुंची है वहां आसपस के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का मानना है कि 90 लाख से भी अधिक की लूट हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को तलाश की जा रही है।
Exit mobile version