Site icon Overlook

बड़े वाहनों पर लगी रोक, सिवान शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दाहा नदी पुल में आई दरार

  सिवान शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दाहा नदी पुल में आई दरार, बड़े वाहनों पर लगी रोक

सिवान शहर के बीचोबीच से प्रवाहित दाहा नदी पर बना पुल एक दशक में ही दम तोड़ने लगा है। पुल के एक स्कैन के गार्डर में दरार आ गई है। दरार आने के कारण पुल का ऊपरी हिस्सा एक जगह से धंस गया है। इसकी सूचना मिलते ही पदाधिकारियों के कान खड़े हो गए और आनन फानन में अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पुल के ऊपरी हिस्से के एक स्कैन के गार्डर में क्रेक आ गया है। इसके बाद पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। वहीं पुल में दरार की सूचना के बाद इससे होकर गुजरने वाली वाहनों के चालकों में भय का माहौल देखा गया। बता दें कि इस पुल का उद्धाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2011 में किया था।

Exit mobile version