Site icon Overlook

बड़े भाई मुलायम सिंह को भी दिया है मोर्चा से चुनाव लड़ने का ऑफर : शिवपाल

मेरठ। मैंने अपने बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अपने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से 2019 का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। अभी बातचीत जारी है। मुझे बड़े भाई का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। चुनाव में समय बताएगा, कौन किस पर भारी पड़ता है। यह बातें सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।

कमेटियों की घोषणा होगी

शिवपाल यादव ने कहा कि जल्द ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की कमेटियों का गठन होने जा रहा है। सभी शहरों में भ्रमण कर कमेटियों के पदाधिकारियों को नाम तय कर उन्हें लोकसभा चुनाव का काम सौंपा जाएगा। मोर्चा से कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं, यह बात पूर्व मंत्री ने नहीं बताई, मगर उन्होंने कहा कि मजबूती से मोर्चा के प्रत्याशी चुनाव लड़कर जीत तय करेंगे।

हम जमीनी स्तर के नेता हैं, जनता से जुड़े हैं

पूर्व मंत्री ने कहा कि हम जमीनी नेता हैँ, सीधे जनता से जुड़े हैं। हवा-हवाई काम नहीं करते और न ही ऐसा बोलते हैं। सरकार में रहते हुए हमने कार्य किए हैं। प्रदेश की जनता हमें प्यार करती है। दफ्तर या घर में बैठकर बयान देने वाले नेता नहीं हैं।

Exit mobile version