Site icon Overlook

फरीदाबाद : बीमारी से परेशान महिला ने दी जान, फांसी पर लटका मिला शव

फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, खौरी में रहने वाली यास्मीन नामक महिला ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। इस बात की जानकारी मंगलवार सुबह परिजनों को उस समय लगी, जब उन्होंने उसका कमरा खोला तो वह फांसी पर लटकी हुई थी।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बताया जाता है कि यास्मीन पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी और काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version