Site icon Overlook

प्रदेश सरकार ने 24 अगस्त तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, सोमवार को जारी की नई एसओपी

मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कोविड कर्फ्यू के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू आगामी 24 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सोमवार को इस बाबत नई एसओपी जारी कर दी गई है। जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है। सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं।

उत्तराखंड में अनलॉक: सोमवार से खुले पांच हजार से अधिक जूनियर हाईस्कूल, किया जा रहा कोविड गाइड लाइन का पालन

मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कोविड कर्फ्यू के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में कोरोना: रविवार को मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, 31 मरीज हुए ठीक

ये बंदिशें हैं बरकरार

– कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के 15 दिन की रिपोर्ट पर राज्य में प्रवेश।

– कोविड वैक्सीन की डबल डोज न लेने वालों के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी।

– विवाह समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू। 

– शवयात्रा में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

Exit mobile version