Site icon Overlook

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

उत्तराखंड प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। यह बैठक शाम पांच बजे होगी। बैठक में बड़े फैसले होने की संभावना है।

प्रदेश में वाहनों की पार्किंग का बड़ा झंझट खत्म होने जा रहा है। सरकार नई पार्किंग नीति लाने की तैयारी में है। इस पर जनता व टाउन प्लानिंग विभाग से फीडबैक ले लिया गया है। शहरी विकास विभाग इसे  कैबिनेट में ला सकता है। 

दरअसल, हर साल पार्किंग की मुसीबत और लगातार बढ़ते जा रहे वाहनों और पर्यटकों के बोझ को देखते हुए सरकार ने दो साल पहले पार्किंग नीति लाने की घोषणा की थी। इस नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद विभाग ने इस पर जनता और टाउन प्लानिंग विभाग के सुझाव ले लिए हैं। नीति लगभग फाइनल हो चुकी है जो कि कैबिनेट में लाई जा सकती है। 

Exit mobile version