Site icon Overlook

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें आपके शहर में प्रति लीटर का भाव

 भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL और BPCL) ने आज (13 दिसंबर, सोमवार) भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कि यह आपको पुराने दाम पर ही उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि वाहन ईंधन के रेट में यह स्थिरता करीब 1 माह से अधिक समय से बनी हुई है। बावजूद इसके सरकारी तेल कंपनियों ने दाम नहीं घटाए हैं। बता दें कि यह वही कंपनियां (IOC, HPCL और BPCL) हैं, जिन्होंने कच्चे तेल में मामूली उछाल आने पर पेट्रोल-डीजल के रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी की थी। इससे पेट्रोल जहां करीब 120 रुपए लीटर तक पहुंच गया था। वहीं कई शहरों में डीजल ने भी शत​क लगाया था। हालांकि चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने दिवाली से पहले वैट में कटौती कर राहत दी।

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version