Site icon Overlook

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, चार जिलों में दर्ज हैं 26 केस

जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव के सीमा में रामराजी इंटर कॉलेज के पास छवनीया नरवा नहर पुलिया पर शनिवार रात 4:15 बजे एक अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाएं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 4 जिलों में कुल 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव ने बताया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी है। जबकि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष शुक्ला उर्फ शशिकांत शुक्ला पुत्र अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम चौकी कला थाना मीरगंज के बाएं पैर मे गोली लगी है।

Exit mobile version