Site icon Overlook

पिता की गोद में बैठे सात साल के मासूम का दर्दनाक हादसा, गले में फंसी कार की सीट बेल्ट, मौत..

मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक व्यक्ति अपने सात साल के बेटे को गोद में लेकर गाड़ी चला रहा था गाड़ी चलाते समय वह शीट बेल्ट तो पहने था। तभी  पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी।  हादसे में कार के एयरबैग्स तो खुले लेकिन सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंस गई। इसके बाद सीटबेल्ट काटकर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया वहां पर उसकी मौत हो गयी। दरअसल, 36 साल  राजकिशोर अपने परिवार के साथ भोपाल के करोंद क्षेत्र में आ रहे थे। आयुष नाम का व्यक्ति कर चला रहा था और उसके बगल वाली सीट पर राजकिशोर और उनकी गोद में उनका सात साल का बेटा ललित बैठा हुआ था। पीछे की सीट पर उनके परिवार के अन्य सदस्य बैठे हुए थे। सुबह करीब छह बजे के आसपास भानपुर पुलिया के पास से गुजर रहे थे। तभी एक बस ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। तभी हादसे में कार के एयर बैग तो खुल गए मगर सीटबेल्ट ललित के गले में फस गयी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया साथ ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version