Site icon Overlook

पांच दिन में पांच गुना तक बढ़ गए मामले: इंदौर में एक दिन में 110 नए कोरोना केस

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं।  आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 5932 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें 1.85 फीसदी की संक्रमण दर से 110 नए मामले सामने आए।

 इंदौर में बीते पांच दिनों में संक्रमितों के मामले पांच गुना बढ़ गए हैं। 206 दिन पहले एक ही दिन तीन अंकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे। जिले की आपदा प्रबंधन समिति एहतियातन सभी अग्रिम तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के अस्पतालों में कुल बेडों की संख्या ग्यारह हजार से कम है। वहीं जिले में नाइट  कर्फ्यू जारी है।

फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 438 तक जा पहुंची है। जिले में अब तक 31,50,518 लोगों के सैंपल टेस्ट हो चुके है। इसमें 4.88 फीसदी के रेट से कुल 1,53,981 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,52,148 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए हैं। उपचार के दौरान यहां 1395 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

Exit mobile version