Site icon Overlook

पत्नी पर लगाए थे गंभीर आरोप, महाराष्ट्र BJP चीफ को संजय राउत ने भेजा लीगल नोटिस

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी BJP) के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को पीएमसी बैंक घोटाले से उन्हें और उनकी पत्नी वर्षा को जोड़ने वाली कथित टिप्पणी के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने इसे अपमानजनक बताया है।

राउत ने ट्वीट कर कहा, “मैंने चंद्रकांतदादा पाटिल को उनके और मेरी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक, निराधार और फर्जी टिप्पणियों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। अगर चंद्रकांत दादा बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तो मैं आगे की कानूनी कार्रवाई करूंगा और माननीय अदालत का रुख करूंगा।”

शिवसेना सांसद राउत ने अपने ट्वीट के साथ नोटिस की एक प्रति भी संलग्न की है।

शिवसेना नेता के वकील विक्रांत सबने ने नोटिस में कहा, “आपके द्वारा खुले पत्र/जवाब में दिया गया बयान, जिसमें दावा किया गया है कि हमारे मुवक्किल की पत्नी वर्षा एस राउत ने पीएमसी बैंक घोटाले में से 50,00,000 की राशि प्राप्त की है, अनुचित है।”

वकील विक्रांत सबने ने संजय राउत की ओर से चंद्रकांत पाटिल को सात दिनों में तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर उचित कानून के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाईहोने की बात कही हैा।

Exit mobile version