Site icon Overlook

पति-पत्नी और वो का मामला पहुंचा महिला थाने, ‘वो’ को जानकर हैरान हुई पुलिस

पटना। पति-पत्नी और वो के बीच कोई वो नहीं, बल्कि कोई पालतू कुत्ता हो तो आप क्या कहेंगे? लेकिन खबर ही एेसी है कि अपने पालतू कुत्ते के लिए एक पति अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार है।

अपने पालतू कुत्ते से पति को इतना प्यार है कि कि उससे बढ़कर उसके लिए और कोई नहीं। उसका कहना है कि पत्नी भले ही मायके चली जाए, लेकिन वह कुत्ते को घर से नहीं निकाल सकता। जबकि, इस कुत्ते ने पत्नी को तीन बार काटा है और बूढ़ी मां को भी घायल किया है।

पीड़ित पत्नी ने जब इसकी जानकारी महिला थाने को दी तो वहां भी महिला पुलिस ये जानकर हैरान रह गई। महिला ने सोमवार के दिन काउंसिलिंग के दौरान यह बात काउंसलर के सामने कही तो पति ने काउसंलर से भी साफ-साफ कहा-मैडम, मैं कुत्ते को घर से नहीं निकाल सकता, चाहे जो भी हो जाए। पत्नी मायके में रहेगी यह चलेगा, मैं अपने कुत्ते को कहीं जाने नहीं दे सकता।

दरअसल महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया था। महिला की शिकायत थी कि पति उसके साथ मारपीट करता है और ठीक से मेडिकल जांच नहीं कराता। कहीं भी आने-जाने से रोकता है। सास और देवर भी उसके साथ मारपीट करते हैं।

काउंसिलिंग के दौरान जब घर में रह रहे कुत्ते की बात उठी तो पति आग-बबूला हो गया और कहने लगा कि तुम कुत्ते को बीच में मत लाओ। काउंसलर ने बार-बार कहा कि तुम कुत्ते को निकाल दो, लेकिन पति इसके लिए तैयार नहीं हुआ।

अंत में महिला ने समझौता किया और उससे बाॅन्ड लिखवाया गया। पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी को कभी प्रताड़ित नहीं करेगा और समय पर मेडिकल जांच भी कराएगा।

Exit mobile version