Site icon Overlook

पटना में 73 साल की बुजुर्ग से गैंगरेप , प्राइवेट अंग में पाइप डाला –

मंगलवार की रात पटना में एक महिला का मर्डर हुआ। 73 साल की बुजुर्ग से गैंगरेप। अंग-अंग क्षत-विक्षत। जननांग में दरिंदों ने पाइप न केवल डाला था, बल्कि बुरी तरह घुमाकर शरीर को भारी नुकसान पहुंचाया। इतनी दरिंदगी के बाद लाश पर कपड़ा डाले, यह तो संभव नहीं। और, बिहार पुलिस को पहले FIR का इंतजार था। अब पोस्टमार्टम का। हद है! इलाके में सन्नाटा पसरा है। ऐसा कोई एक आदमी नहीं, जिसकी जुबान पर इस वीभत्स कांड की पूरी कहानी नहीं। लोग सन्न हैं। बच्चे चुप हैं। जिन्होंने लाश देखी, वह बोलते-बताते कभी गुस्सा जाते हैं तो कभी रुआंसे हो जाते हैं।

Exit mobile version