Site icon Overlook

पटना एयरपोर्ट पर महिला यात्री की मौत, यात्रियों ने किया हंगामा, कई फ्लाइट लेट

पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने आये एक यात्री की मौत हो गई। दरअसल पहले से हृदय रोग से पीड़ित यात्री मो सैजद आलम इलाज कराने के लिये एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे। एयरपोर्ट पर चेक इन के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे फर्श पर गिर पड़े।

आनन-फानन में सीआईएसएफ व विमानन कंपनी की मदद से यात्री का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया और इसके बाद अस्पताल भेजा गया। पारस अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की उम्र 60 साल के आसपास थी। उन्हें हार्ट की बीमारी थी और उनका इलाज  पहले से राजधानी एक अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 408 एक घंटे की देरी से पटना आई। इसी दौरान उक्त व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

इससे पहले अहमदाबाद से पटना आ रही स्पाइस जेट की भी एक महिला यात्री की तबियत अचानक बिगड़ गई। पटना एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद चिकित्सकों की टीम पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को विमान से उतारा गया।

Exit mobile version