Site icon Overlook

नॉएडा में ट्विन टावर का धमाका , दूर तक सुनाई दी गूंज –

सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर के धमाके से पैदा हुई आवाज 101 डेसिबल तक दर्ज की गई। छह अलग-अलग स्थानों पर बोर्ड ने इसे रिकॉर्ड किया। इसमें सबसे ज्यादा गेझा गांव में 101 डेसिबल रहा। एडिफिस ने पहले ही सुनिश्चित कर लिया था कि धमाका बहुत अधिक आवाज वाला नहीं होगा। जिस तरह भारी मात्रा में विस्फोटक लगाया गया था, उससे लोग उम्मीद कर रहे थे कि धमाका काफी तेज होगा। लेकिन यह 101 डेसिबल तक ही गया। हालांकि, इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी।

Exit mobile version