Site icon Overlook

नेताओं का जमावड़ा: फैसले से पहले मिलने पहुंची मीसा भारती, लालू यादव फिर से जेल जाएंगे या जारी रहेगी बेल?

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर जेल जाएंगे या उनकी जमानत जारी रहेगी। थोड़ी देर में सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच पेशी के लिए रांची पहुंचे लालू यादव से मिलने उनकी बेटी मीसा भारती स्‍टेट गेस्‍ट हाउस पहुंची हैं।

चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाली है। गौरतलब है कि चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में लालू यादव को हाईकोर्ट से राहत मिली थी। फिलहाल वह जमानत पर चल रहे हैं। लालू यादव की तबीयत खराब रहती है। परिवार को उम्‍मीद है कि अदालत के आज के फैसले से उनकी राहत बरकरार रहेगी।

लालू यादव से मिलने पहुंची मीसा भारती ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। मीसा भारती के साथ आए लोगों ने बताया कि कोर्ट की सुनवाई तक वह अपने पिता के साथ ही रहेंगी। 

Exit mobile version