Site icon Overlook

नालंदा एसिड अटैक में चौंकाने वाला खुलासा, प्रेमिका की मर्जी से प्रेमी ने घटना को दिया अंजाम

बिहार के नालंदा में लड़की पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवती के चेहरे पर एसिड फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही था। हैरानी की बात यह है कि प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।  पुलिस ने प्रेमी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नालंदा सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसिड अटैक केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। घटना के बाद से रोज नई-नई बातें सामने आ रही थीं। कभी पीड़िता मीटर रीडर पर एसिड फेंकने का आरोप लगा रही थी तो कभी पीड़िता की बहन अज्ञात युवक पर शक जता रही थी, लेकिन पुलिस तफ्तीश में पता चला कि युवती के प्रेमी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी की पहचान साजन कुमार के रूप में हुई है जो सोहसराय थाना क्षेत्र के  श्रृंगार हॉट कॉलोनी का रहने वाला है। 

Exit mobile version