Site icon Overlook

नए कोरोना केसों में कमी के बाद फैसला, हिमाचल प्रदेश में भी हटा नाइट कर्फ्यू

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। राज्य में एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8 फरवरी को घटकर 4812 रह गई है। जबकि 1 फरवरी को यह आंकड़ा 9672 था।

 राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने इसी साल पांच जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया था।

हालांकि, 31 जनवरी के बाद नाइट कर्फ्यू के समय में संशोधन किया गया और समय को 10 से 6 कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि सभाओं पर कुछ प्रतिबंध लगाया गया था।

Exit mobile version