Site icon Overlook

धोनी से मिलकर रोने लगी दिव्यांग फैन, माही ने उसका बनाया स्केच देखा,

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका खेल नहीं है, बल्कि एक दिव्यांग फैन के साथ उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया है, वो फिर से लोगों का दिल जीत रहा है। अपनी सादगी के लिए धोनी क्रिकेट फैंस के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी दिव्यांग फैन के साथ मिलकर उसकी इच्छा पूरी और बहुत ही प्यार के साथ धोनी ने अपनी फैन को समझाया। धोनी के साथ मुलाकात का वीडियो उनकी फैन लावण्या ने शेयर किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लावण्या ने धोनी के साथ मुलाकात का वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा “उनके साथ मुलाकात कुछ ऐसी चीज है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वो दयालु, अच्छे स्वभाव के और मृदुभाषी हैं। उन्होंने जिस तरह से मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी, मुझसे हाथ मिलाया और जब उन्होंने कहा कि रोना नहीं और मेरे आंसू पोछे तो यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था। उन्होंने उनके स्केच के लिए मुझे धन्यवाद कहा और कहा कि मैं ले जाऊंगा। उन्होंने मुझसे जो शब्द कहे हैं वो मुझे जीवनभर याद रहेंगे। उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं शब्दों के जरिए बयां नहीं कर सकती। जब मैंने उनसे कहा कि आप बहुत अच्छे तो उनकी प्रतिक्रिया शानदार थी। 31 मई 2022 का दिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।”आईपीएल 2022 में 40 साल के धोनी कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम थी। अंत में यह टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। 14 मैच में धोनी ने 33.14 के औसत से 232 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 123.40 का रहा। इस सीजन धोनी के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। वो अधिकतर मौकों पर अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। टूर्नामेंट शुरु होने से ठीक पहले उन्होंने जडेजा को कप्तानी सौंपी, लेकिन जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए। बाद में धोनी को फिर से कप्तान बनना पड़ा और चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Exit mobile version