Site icon Overlook

दीवार ढहने से मलवे में दबने से हुए बुजुर्ग और पशुओ की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक जर्जर दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर रिहायशी छप्पर में सो रहे अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, अंदर बंधी छह भेड़ और एक बकरे के भी मलबे में दब जाने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सरपतहा थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद गांव निवासी सिंधु पाल(55 ) का रिहायशी छप्पर था, जिसके चारो तरफ मिट्टी की कच्ची दीवारें बनी हुई थीं। यह दीवारें काफी जर्जर हो चुकी थी। सोमवार की रात सिंधु पाल घर के बरामदे में सो रहे थे। यहीं बगल में छह भेड़ और एक बकरा भी बंधा हु्आ था।

इसी दौरान सुबह में अचानक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर सिंधु पाल समेत छह भेड़ और एक बकरा भी दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो गई थी।

Exit mobile version