Site icon Overlook

दिवाली के लिए साड़ी पहन कर तैयार हुई सुहाना खान ,फेन्स ने पूछे यह सवाल –

दिवाली का त्यौहार सबके लिए ख़ास होता है। मौका जब त्योहार का हो तो सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं। इन दिनों बी-टाउन की गलियों में भी दिवाली की धूम है। रोज किसी न किसी सेलिब्रिटी के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हो रहा है और सितारे सज-धजकर पहुंच रहे हैं और उस पार्टी में चार चांद लगा रहे हैं। और वही पार्टी में सुहाना खान भी पहुंची थी जिन्होंने जोकि सिल्वर कलर की साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं। उनकी साड़ी पर सिल्वर रंग से ही हैवी वर्क था। साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था। साथ ही सुहाना ने इस साड़ी को काफी अलग तरह से पहना है। साथ ही लाइट मेकउप उनका रूप निखार रहा था कुछ लोगो ने उन्हें कमेंट किया की यह दीपिका लग रही है।

Exit mobile version