Site icon Overlook

दिल्ली: स्कूल के बाहर बच्चों का इंतजार कर रहे वैन चालक की गोली मारकर हत्या

राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल वैन चालक विकास उर्फ विक्की (22) की हत्या कर दी। हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। विक्की वाजितपुर गांव में रहता था। वह स्कूल वैन लेकर शुक्रवार को होलम्बी कलां के मान पब्लिक स्कूल के सामने बच्चों का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन युवक आए और उन्होंने विक्की पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावर उसे मरा जानकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजनों ने वाजितपुर के ही रहने वाले मोनू पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version