Site icon Overlook

दिल्लीवासियों को भीड़ से मिलेगी राहत: जून से रेड लाइन पर चलेगी आठ कोच वाली मेट्रो!

मेट्रो की सबसे पुरानी रेड लाइन पर वर्तमान में छह कोच वाली 39 ट्रेन चल रही हैं, जिनमें 78 कोच जोड़कर सभी को आठ कोच में तब्दील किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने अपने तीन सबसे व्यस्त मेट्रो कॉरीडोर रेड, ब्लू लाइन (द्वारका से नोएडा/वैशाली) और येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर गुरुग्राम) पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आठ कोच वाली ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। इसके लिए कुल 120 नए कोच को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई थी। ब्लू व येलो लाइन पर पहले ही नए कोच जोड़कर सभी आठ कोच वाली ट्रेन चलाई जा रही हैं।

 रेड लाइन पर नए कोच लगाए जाने थे, लेकिन कोविड के चलते इसमें देरी हुई। अब मेट्रो को नए कोच मिलने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में रेड, येलो व ब्लू लाइन सबसे व्यस्त लाइन हैं। इन तीनों लाइनों पर ही अकेले पूरे मेट्रो नेटवर्क के 45-50 फीसदी यात्री सफर करते हैं।

आठ कोच वाली ट्रेन तैयार करने के साथ दिल्ली मेट्रो अपनी हाई स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी अलग से 36 कोच खरीद रही है। क्योंकि एयरपोर्ट लाइन का विस्तार द्वारका सेक्टर 21 तक हो रहा है जहां पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र तक हो रहा है। लाइन के विस्तार के बाद यात्रियों के बढ़ने की संभावना है

Exit mobile version