Site icon Overlook

तीन जिलों में मिले तीन नए केस: यूपी में कोरोना के 85 एक्टिव केस

शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई एक लाख 78 हजार 229 सैम्पल की टेस्टिंग में तीन जिलों में मात्र तीन नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर डस्चिार्ज हुए।

प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 32 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। नौ करोड़ 48 लाख लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि दो करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 19.26 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं।

अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चत्रिकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिये गठित टीम 09 की बैठक में कहा कि डेंगू, कॉलरा, मलेरिया आदि की समस्या से पीड़ित लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था बनाए रखी जाए। सभी प्रभावित जिलों में विशेषज्ञ चिकत्सिकों की टीम भेजी जाए।

Exit mobile version