Site icon Overlook

तीनों सीटों पर ऐसा रहा हाल: गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रत्याशी नहीं बचा सके जमानत, BJP की आंधी में उड़ गए धुरंधर

उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में  गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 82 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। तीन विधानसभा क्षेत्र में 39 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इसमें से तीन प्रत्याशी  जीते और चार प्रत्याशियों की जमानत बची है।  और 32 की जमानत जब्त हो गई। नोएडा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे। यहां से सिर्फ समाजवादी पार्टीने ही अपनी जमानत बचा पाई है। पार्टी प्रत्याशी को 18.04 प्रतिशत ही मत मिले है। बसपा, कांग्रेस और ‘आप’ उम्मीदवार 16.66 प्रतिशत मत प्राप्त नहीं कर सके, जो कि जमानत बचाने के लिए जरूरी होता है। वहीं, दादरी विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतरे थे।तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले सपा उम्मीदवार की ही जमानत बची। उन्हें 22.57 प्रतिशत मत मिले। जेवर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इसमें से रालोद प्रत्याशी और बसपा के नरेंद्र कुमार जमानत बचाने में कामयाब हुए। बसपा प्रत्याशी को 19.51 प्रतिशत मत मिले। वहीं रालोद उम्मीदवार ने 26.25 प्रतिशत मत प्राप्त किए।

Exit mobile version