Site icon Overlook

ताबड़तोड़ छह हत्याओं ने छुड़ाए पुलिस के पसीने

24 घंटे में अलग-अलग जगह पर छह लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस हत्यारोपियों का पता लगाने में नाकाम क्यों है

जहां एक दिन में दिनदहाड़े पार्षद और बसपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली, तो वहीं दो किशोरों की निर्मम हत्या कर दी गई।

जिले में 24 घंटे के भीतर छह हत्याएं होने से पुलिस अधिकारियों के अपराध पर नियंत्रण के दावों की पोल खुल गई

मंगलवार को फिर से बदमाशों ने जानी थानाक्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को गोलियों से भून डाला। इन सभी हत्याओं में खुलासा नहीं होने से जहां लोगों में आक्रोश पनप रहा है, वहीं पुलिस का दावा है कि जिस लाइन पर वह काम शुरू करती है, वह कुछ दूर चलकर बंद हो जाती है। हत्यारोपियों का अभी नाम तक पता नहीं लगा और नामजद आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। 

Exit mobile version