Site icon Overlook

झोकन बाग द्वारा आयोजित झूलेलाल प्रथम अखंड ज्योति चालीसा महोत में, सिंधी संस्कृति के बारे में लोगो को जागरूक किया

झांसी। झूलेलाल सेवा समिति सीपरी एवं झूलेलाल मंदिर झोकनबाग के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रथम अखंड ज्योत महोत्सव के अंतर्गत धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें संत श्री सेहरा वाले साईं ने आह्वान किया कि सिंधी समाज की संस्कृति कायम रखी जाए।

उन्होंने कहा कि अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल पर आस्था रखते हुए समाज को और प्रगतिशील बनाएं। साथ ही भगवान की भक्ति भी करें। कार्यक्रम में नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि अपनी मेहनत व ईमानदारी से सिंधी समाज आज भारत की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है। पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकचंद लालवानी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सिंधी समाज के युवा अपनी सिंधी संस्कृति से अवगत हो। कार्यक्रम में बडोदरा के कासिम कव्वाल एंड पार्टी ने मधुर भजन सुनाए। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर मनोज ख्यानी, सचिव सुरेश चंगानी, लक्ष्मण रमानी, कमल हिरवानी, जय किशन प्रेमानी, रमेश वरयानी, किशन लाल ख्यानी, राजकुमार केसवानी, सोनू राजपाल, कंचन आहूजा, वैशाली पुंशी, बसुधा, हीरा अशवानी, अंकुश केसवानी, महेश पमनानी मौजूद रहे।

Exit mobile version