Site icon Overlook

जानिए क्या हुआ, जब मिठाई की दुकान पर पिंजरे में कैद तोते को देखकर मेनका गांधी ने रुकवा दी गाड़ी

सुलतानपुर जिला मुख्यालय से कादीपुर जा रही सांसद गांधी को रास्ते में गोसाईगंज कस्बे में एक मिठाई की दुकान पर पिंजरे में कैद तोता दिखाई दिया।

उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं रुकवा दी और पिंजरे सहित तोते को ले लिया, और आगे बढ़ गई। उनके साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में थे। तोते को लेकर व मोतिगरपुर ब्लॉक के भैरोपुर नामक स्थान पर जंगल में छोड़ा। इस मौके पर मेनका ने कहा,पक्षियों को कैद करके रखना कानूनन अपराध है। उन्हें खुले में उड़ने का आसमान चाहिए। आज मुक्त कराए गए तोते को ऐसे स्थान पर छोड़ा गया है यहां उसके लिए भोजन और पानी छांव मिल सके। मेनका ने लोगों से अपील की कि पशु पक्षियों का उत्पीड़न न करें।

Exit mobile version