Site icon Overlook

जश्न में भूल गये प्रोटोकॉल: नीतीश कुमार के इस मंत्री ने कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी?

नीतीश कुमार के कैबिनेट के एक सहयोगी मंत्री कोविड गाइडलाइन की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये मंत्री राज्य के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय जिनके लिए न तीसरी लहर का खतरा मायने रखता है और न सरकार का संकल्प और कोविड गाइडलाइन। कम से कम गुरुवार को मंत्री जी की दिन भर की तस्वीरें सामऩे  आई है उससे से तो यह लगता है। चर्चा उठने लगी है कि मंत्री जी को इसके लिए कब फाइन किया जाएगा।

प्रत्याशी को जिता लेने की खुशी में मंत्री जी भूल गये कि राज्य में नये वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दे दिया है और कोरोना अपने तीसरे लहर में तेजी से फैलने लगा है। अपने प्रत्याशियों की जीत के बाद मंत्री जी जश्न में ऐसे डूबे के अपनी हीं सरकार के आदेश और संकल्पों को भूल गये।

कार्यक्रमों में बगैर मास्क दिखे मंत्री रामसूरत राय गुरुवार को बोचहां और औराई प्रखंडों के प्रमुख का चुनाव था जिससे मंत्री जी सीधे जुड़े हुए हैं। रामसूरत राय औराई के विधायक हैं और उनकी पत्नी बोचहां की प्रमुख रह चुकी हैं। दोनो प्रखंडों में प्रमुख चुनाव पर उनकी सीधी नजर थी। बोचहां प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख दोनो पदों पर अपने आदमी की जीत होने पर मंत्री जी अति उत्साह में आ गये और उस भीड़ में जीत का जश्न मनाने लगे जिसमें किसी ने मास्क नही पहना था। उससे पहले एलएस कॉलेज में अटल जी से संबंधित एक कार्यक्रम में भी मंत्री रामसूरत राय ने भाग लिया। वहां भी उनके चेहरे पर मास्क नही था।

Exit mobile version