Site icon Overlook

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: सातवें चरण का मतदान जारी, पूंछ में 32% तो जम्मू में 28.4% वोटिंग

पंचायत चुनाव -2018 के सातवें चरण के लिए राज्य भर में 2714 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को चुनाव सुबह आठ बजे से जारी है। इसमें कश्मीर संभाग में 576 और जम्मू संभाग में 2138 केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

सुबह 10:00 बजे तक कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 11.7%, बांदीपोरा में 8.4%, बारामुला में 4.7%, गांदेरबाल में 8.4%, बड़गाम में 5.0%, अनंतनाग में 7.7%, रामबन में 18.9%, रियासी में 16.0%, सांबा में 28.6%, जम्मू में 28.4%, राजोरी में 20.6% और पूंछ में 32.0% मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के अनुसार सातवें चरण में 892 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील वर्गीकृत है। इसमें कश्मीर संभाग में 428 और जम्मू संभाग में 464 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चरण-7 में 341 सरपंच हलका और 1798 पंच वार्ड के लिए के लिए 5575 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि इस चरण में 85 सरपंच और 912 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव में 475865 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्र और 345880 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे। छठे चरण में 73.6 फीसदी से बंपर वोटिंग हुई थी। इसमें 46.1 कश्मीर और 82.8 फीसदी जम्मू संभाग में हुई। सीईओ ने बताया कि शिकायत मामलों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी सीईओ जेएंडके की संबंधित वेबसाइट पर सभी जानकारी डाली गई है।
पंचायत चुनाव में पारदर्शिता के लिए सरकारी स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शिकायतों और माडल कोड के उल्लंघन मामलों के निपटाने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
सातवें चरण में कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और जम्मू संभाग के रामबन, रियासी, सांबा, जम्मू, राजोरी और पुंछ में चुनाव होंगे।

Exit mobile version