Site icon Overlook

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात भर छाए रहे बादल, न्यूनतम तापमान में आया सुधार

रात भर बादल छाए रहने के कारण, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। मेट विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में आज रात भर बादल छाए रहने के कारण सुधार हुआ है।

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 2.1, पहलगाम में शून्य से 0.5 और गुलमर्ग में शून्य से 1.0 दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान लेह शहर में माइनस 6.4, कारगिल में माइनस 5.9 और द्रास में माइनस 5.0 रहा। जम्मू शहर में आज न्यूनतम तापमान 9.1, कटरा 9.5, बटोटे 5.9, बनिहाल 1.6 और भद्रवाह 3.2 था।

चूंकि अगले दो दिनों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, इसको देखते हुए रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version