Site icon Overlook

छिपे खजाने को खोजने के चक्कर में तांत्रिक ने घर के लोगो से दो लाख ठगे

डिडौली(अमरोहा)। घर में छिपा खजाना ढूंढकर निकालने के नाम पर एक तांत्रिक ने परिवार को झांसे में लेकर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए। अब दस दिन के नवजात बेटे की बलि मांग रहा है। विरोध करने पर तांत्रिक दंपती को जादुई शक्ति से नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित दंपती ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के दबिश देने से पहले ही तांत्रिक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दंपती का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के असगरीपुर गांव का है। यहां रहने वाले जब्बार अहमद अपनी पत्नी इरम फात्मा और दस दिन के नवजात बेटे को साथ लेकर शुक्रवार को डिडौली कोतवाली पहुंचे। यहां आरोप लगाया कि क्षेत्र के गांव ककराली निवासी एक तांत्रिक ने छह महीने पहले उनके पिता इकरार अहमद को घर में खजाना छिपा होने का झांसा दिया। उसने तंत्र विद्या कर खजाना निकाने का दावा किया और झांसे में लेकर पिता से 50 हजार रुपये ठग लिए थे। तांत्रिक द्वारा तंत्र विद्या करने के बाद भी खजाना नहीं निकला। इस बीच उसके पिता इकरार अहमद का निधन हो गया।

आरोप है कि अब तांत्रिक ने जब्बार अहमद को अपने जाल में फंसा लिया। घर में छिपा खजाना निकालने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये और ठग लिए। दस दिन पहले जब्बार की पत्नी इरम फात्मा ने बेटे को जन्म दिया है। जब तांत्रिक को इसकी जानकारी हुई तो वह नवजात बेटे की बलि देने के लिए दबाव बना रहा है। नवजात की बलि देने के बाद ही घर में छुपा खजाना निकलने की दावा कर रहा है। बलि की बात से डरे दंपती कोतवाली पहुंच गए और शिकायत की।

इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी, वह फरार हो गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version