Site icon Overlook

छह दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी ‘शिवपाल सेना’, जनता को बताएगी मौलिक अधिकार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी। उस दिन प्रसपा कार्यकर्ता सभी 75 जिलों में महापुरुषों की मूर्तियों पर मौन धरना देंगे। इस कार्यक्रम में बहुजन मुक्ति मोर्चा भी शामिल होगा।

बहुजन मुक्ति मोर्चा और प्रसपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश मिनी ने कहा, 6 दिसंबर को कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताएंगे।
बीएमपी के अध्यक्ष बीएल मार्तंड ने कहा, 6 दिसंबर को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस भी है। काला दिवस मनाते हुए लोगों को बताएंगे कि कैसे भाजपा समाज में जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में ही देश व प्रदेश की भलाई है।
पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव ने कहा, जनता भाजपा के शासन से आजिज आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा।

Exit mobile version