Site icon Overlook

घूस लेते रंगे हाथों धरा गया लेखपाल: आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा लेखपाल, भेजा जेल

मेंहनगर तहसील के गोपालपुर गांव निवासी श्रीराम आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही आरोपी को जेल भेजा गया।

आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने बुधवार एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गौतमनगर चट्टी से पकड़ने के बाद टीम लेखपाल को लेकर सिधारी थाने पहुंची। वहां मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

चौहान की जमीन का किसी को पट्टा हो गया था। पट्टा समाप्त कराने के लिए श्रीराम चौहान ने एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय में वाद दाखिल किया है।

इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व ने तहसील के माध्यम से भूमि की जांच आख्या मांगी है। तहसील से आख्या प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल मिथिलेश मौर्या को दी गई। मिथिलेश ने जांच आख्या श्रीराम के पक्ष में देने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। इस पर श्रीराम ने सामाजिक संगठन प्रयास के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से संपर्क किया।

Exit mobile version