Site icon Overlook

घर से गायब छात्रा का झाड़ियों में मिला शव, हत्या और दुष्कर्म की आशंका

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के एक गांव में खेत किनारे झाड़ियों में शुक्रवार शाम छात्रा का अर्धनग्न अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया। 22 वर्षीय छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ और गले पर निशान देख हत्या की आशंका जाहिर की गई। शव के पास पड़े बैग में कापी व किताबें थी। फोरेंसिक टीम और एसपी ग्रामीण, एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को देख दुष्कर्म की भी आशंका जताई गई। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं हैं।

रोहनिया थाना अंतर्गत माधोपुर स्थित खेत में शाम पांच बजे कुरहुआ गांव का रहने वाला किशोर सिंधु राय बकरी चरा रहा था। इस दौरान सिंधु खेत किनारे लगी झाड़ियों की तरफ गया। जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ा कि झाड़ियों में युवती का शव देखते ही चीखने चिल्लाने लगा। तब तक आसपास के अन्य चरवाहा भी मौके पर पहुंच गए।

युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव देखते ही पुलिस को सूचना दी गई। क्रीम कलर की शर्ट, नीला जैकेट व नीला पैंट, सफेद रंग का मोजा व काले रंग की जूती पहने युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले पर रस्सी जैसा गहरा निशान भी था। कपड़े अस्त व्यस्त पड़े हुए थे। शव के पास ही छात्रा का बैग भी था, जिसमें काफी-किताबें और टिफिन बॉक्स था। 

Exit mobile version