Site icon Overlook

गोवेर्धन पर्व क्यों मनाया जाता है –

पुरानी कथाओ के अनुसार मान्यता है की जब जब कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उँगली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएँ उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे। सातवें दिन भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा और प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी। तभी से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा।और श्री कृष्णा की एक महिमा में से एक इसे भी गिना जाने लगा।

Exit mobile version