Site icon Overlook

गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ गए है। यहां पहुंचते ही उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा की। बता दें कि सीएम योगी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिद्धार्थनगर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डुमरियागंज इटवा बांसी शोहरतगढ़ में हेलीकॉप्टर से बाढ़ की समस्याएं देखी। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी और उनसे समस्याओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उसका बाजार के किसान इंटर कॉलेज में पत्रकारों से कहा कि सभी पीड़ितों के लिए संवेदना है सभी के साथ सरकार खड़ी है। बाढ़ से किसानों की फसल चौपट हो गई है, उसका मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि अधिकारियों को सर्वे करने के लिए लगा दिया गया है जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए पर्याप्त प्रबंध किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि लगातार 15 दिनों तक बारिश के कारण नेपाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 से 20 जनपद प्रभावित हुए हैं। इन जिले के लोगों के भविष्य को लेकर सरकार चिंतित है।

Exit mobile version