Site icon Overlook

गाड़ी मे पत्नी का गला घोट रहे पति ने बचाने गए ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, महिला अस्पताल में

चौबेपुर शिवली रोड पर प्रतापपुर गांव के पास स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति महिला की रस्सी से गला घोट रहा था। महिला के चीख पुकार पर रास्ते से गुजर रहे प्रतापपुर के निवासी देवी चरण पाल ने विरोध किया और शोर मचाया। ग्रामीण दौड़े तो स्कॉर्पियो सवार महिला को गाड़ी से फेंक कर देवीचरण पाल को रौंदता हुआ भाग निकला। इससे देवी चरण की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने बताया कि हत्यारोपी उसका पति है और उसकी जान लेने की कोशिश कर रहा था। जानकारी पर पुलिस पहुंची है और महिला को उर्सला अस्पताल लाया जा रहा है। घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। आरोपित पति कन्नौज का निवासी बताया गया है।

Exit mobile version