
गाजियाबाद जिले के प्रताप विहार में बारिश के दौरान तीन कारों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें आरोपी पुलिस का सायरन बजाते हुए चल रहे हैं और कार की खिड़कियों से निकल कर हंगामा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तीनों गाड़ियों का 20-20 हजार रुपये का चालान किया है।
पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाह ने बताया कि रविवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दिख रहे तीनों गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को देखकर उनके मालिकों के बारे में जानकारी की गई और नंबरों के अधार पर तीनों गाड़ियों का चालान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ वाहन चालक जो बारिश में हूटर बजाते हुए, खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए जा रहे हैं। इस दौरान आरोपी खुद के साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरा बने हुए थे। इन तीनों गाड़ियों का पुलिस ने कुल 62 हजार रुपये का चालान किया है।
1. एक कार सूरजपाल सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। इसका नंबर यूपी 14 बीएच 0801 है। इस पर सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने पर पांच हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर पांच हजार और ध्वनि प्रदूषण संबंधी मानकों के उल्लंघन मामले में 10 हजार का जुर्माना किया गया है। बिना बीमा के गाड़ी चलाने पर दो हजार का चालान किया गया है।
2. दूसरी गाड़ी राहुल नागर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसका नंबर यूपी 14 सीके 0084 है। इस पर स्टंट और बिना लाइसेंस वाहन चलाने के लिए 10 हजार और ध्वनि प्रदूषण संबंधी मानकों के उल्लंघन करने के आरोप में 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि आगे से ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
3. तीसरी कार शेखर कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसका नंबर एचआर 51 एई 5200 है। इन पर भी सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने और अन्य नियम तोड़ने के उल्लंघन में कुल 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ इस पर सवार आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।