Site icon Overlook

गठबंधन के अंतःकलह और वर्तमान सांसद के कार्यकलापों से मेरठ की जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ता जा रहा है: हरेंद्र अग्रवाल

मेरठ- गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब के विवादित बयानों से कांग्रेस पार्टी के रास्ते आसान होते नजर हो रहे है.
हाजी याकूब कुरैशी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए, पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए यहां तक की उनको और उनके परिवार को गुंडा बता दिया, इस तरह के आरोप और प्रत्यारोप से मेरठ का राजनैतिक माहौल गर्माता जा रहा है.
श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने आज रामलीला मैदान किठौर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग मेरठ की वर्तमान स्थिति से भली भाती परिचित है, लेकिन मै आप लोगो से एक बात कहूंगा कि मेरठ के पिछले दस साल आपने देख लिए और एक तरफ अभी आपने गठबंधन वाले के भाषण सुन ही रहे है आप लोग, कही ऐसा न हो कि कही पांच साल के लिए पुनः आप लोग अपने मेरठ को गलत हाथो में देदे, अगर मेरठ गलत हाथो में चला गया तो सिर्फ नुकसान मेरठ के मासूम लोगो का होगा।
जो कि मै नहीं चाहता हू, कि मेरठ के लोगो का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका हनन हो, मै आप लोगो को विश्वास के साथ यकीन दिलाता हु अगर मुझे 11 अप्रैल को आप लोगो का अमूल्य मत और समर्थन मिला तो मेरठ के विकास में चार गुनी की वृद्धि होगी, मेरठ का सुंदरीकरण, महिला सुरक्षा एंव शिक्षा, परतापुर औद्योगिक क्षे़त्र का विकास, व्यापारियों की सुरक्षा, इनर रिंग रोड़ का बनवाना, निर्धन बेघर परिवारो को आवास सुविधा,सुलभ चिकित्सा की गारन्टी, नई रेल चलवाने की गारन्टी, हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, स्पोर्ट इंडस्ट्री को कर मुक्त करवाना, परतापुर कताई मिल को पुनः चालू कराना, एम्स की स्थापना करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी|
आप लोगो से मेरा निवेदन है कि आप लोग 11 अप्रैल को अपना अमूल्य मत देकर मुझे विजयी बनाये और मेरठ के विकास के लिए सहयोग करे|

Exit mobile version