Site icon Overlook

खुद के बचाव में लखनऊ के कांस्टेबल ने एप्पल कंपनी के मैनेजर की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसवाले ने खुद के बचाव में ग्लोबल टेक कंपनी के एक सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्स मैनेजर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय विवेक तिवारी अपने पूर्व सहकर्मी सना खान के साथ गाड़ी में सवार थे और इस घटना से पहले उन्होंने गश्त वाली मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फायरिंग करनेवाले कांस्टेबल प्रशांत कुमार समेत दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना रात करीब डेढ़ बजे लखनऊ के गोमती नगर एक्टेशन इलाके की है। गाड़ी के शीशे पर कांस्टेबल की तरफ से की गई फायरिंग में गोली तिवारी के गले में जाकर लगी थी। उसके बाद गाड़ी वह पुल के पिल्लर से जा टकराई। इस बारे में विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। तिवारी के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया- “कांस्टेबल को ऐसा लगा कि गाड़ी में अपराधी बैठे हुए हैं जो गश्त वाली बाइक में टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे हैं। यही सोचकर उसने खुद के बचाव में गोली मार दी।

Exit mobile version