Site icon Overlook

कुशीनगर में उड़न दस्ते की टीम ने पकड़ा 1.20 लाख कैश

कुशीनगर -के दुदही ब्लाक चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चुनाव उड़ान दस्ते की टीम ने पिकअप गाड़ी से 1.20 लाख कैश बरामद किया है। पूछताछ के दौरान ड्राइवर कैश का हिसाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने कैश जब्त करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।

मंगलवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट ऋषिकेश कुमार अपनी टीम के साथ दुदही ब्लाक चौराहे पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पडरौना की तरफ से आ रही पिकअप को टीम ने रोका। जांच के दौरान पिकअप गाड़ी के चालक जगदम्बा के पास से 1 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद हुआ। रुपये के बारे में पूछने पर ड्राइवर संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। वहीं गाड़ी का भी कोई कागज नहीं दिखा सका। इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कैश को कब्जे में लेते हुए गाड़ी को थाने भिजवा दिया। पुलिस ने कैश को सरकारी खजाने में आमद कर गाड़ी को सीज कर दिया है।

Exit mobile version