Site icon Overlook

किसान ने दिल्ली के आंबेडकर भवन से कूदकर की खुदकुशी, शुक्रवार को संसद मार्च में हुआ था शामिल

किसान आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे एक किसान ने शनिवार सुबह आंबेडकर भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। किसान की पहचान करन सांता (45) निवासी जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान महाराष्ट्र से किसान आंदोलन में भाग लेने आया था। आज सुबह वह आंबेडकर भवन पहुंचा और उसने वहां तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी साफ कहने से इंकार कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version