Site icon Overlook

कानपुर में पुलिस ने दो रोडवेज बसों से चेकिंग के दौरान पकड़ी 20 किलो चांदी, गोरखपुर से तस्करी की आशंका

कानपुर- के चकेरी क्षेत्र में पीएसी मोड़ पर सोमवार तड़के पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग दो रोडवेज बसों को 20 किलो चांदी के साथ दो लोगों को धर दबोचा। पुलिस चांदी को कब्जे में लेकर युवकों से पूछताछ शुरू कर रही है, अभी तक युवक इस समंबंध में कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह चांदी तस्करी की है जो नेपाल के रास्ते गोरखपुर होते हुए कानपुर आ रही है। पुलिस यवुकों के साथ पूरे नेटवर्क को ब्रेक करने के प्रयास में जुटी है।
सोमवार तड़के फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ चकेरी पुलिस पीएसी मोड़ स्थित मनोज इंटरनेशनल होटल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने पहले लखनऊ से आ रही रोडवेज बस को रोका। इसमें एक युवक को 17 किलो चांदी के साथ पकड़ा। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कोतवाली के नरियल बाजार निवासी अरुण कुमार बताया। अरुण ने बताया कि वह चांदी के आभूषण बनवाकर बेंचने का काम करता है और गोरखपुर से लखनऊ होते हुए वापस घर आ रहा था। पुलिस ने चांदी को जब्त कर अरुण से कागज दिखाने की बात कही। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने गोरखपुर से आ रही दूसरी रोडवेज बस में चेकिंग की तो उसमें एक युवक को तीन दो किलो 750 ग्राम चांदी के साथ पकड़ा। युवक ने अपना नाम बहराइच निवासी अजय कुमार बताया। अजय न भी चांदी के आभूषण बेचने का काम करने की बात बताई। पुलिस ने दोनों से चांदी को ट्रेजरी में जमा करा दिया है और कागज दिखाने की बात कह रही है।

Exit mobile version