Site icon Overlook

कांग्रेस 2019 में मेरठ लोकसभा का बदल सकती है पुराना इतिहास – दयानन्द गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष – जिला पंचायत मेरठ)

ज्योतिरादित्य -सिंधिया जी के मेरठ आने से उत्साहित कांग्रेस यहां पर जीत हासिल करने के लिए बड़े काम कर रही है, सुरेंद्र प्रताप जी भट्टे वाले ने कहा की मिशन 2019 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है और सियासी माहौल गरमाया हुआ है, मेरठ की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दिन प्रति दिन अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहे है, कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल गठबंधन के बाद भी मेरठ में इस बार पहले नंबर पर संघर्ष कर रहे है, कांग्रेस पार्टी और मेरठ के लोगो का प्रयास है कि बीस साल बाद वह एक बार फिर से पुराना इतिहास दोहराये और कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल मेरठ सीट पर जीत हासिल करे।
हापुड़ के विजय गुप्ता ने कहा की मेरठ हापुड़ के लोग वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी से खुश नहीं है और सूबे में उनका विरोध चरम पर है, क्योकि पिछले दस सालो में उन्होंने मेरठ को हसीन सपने दिखा कर चुनाव तो जीत लिया परन्तु मेरठ के लोगो का दिल न जीत सके|
व्यापारी वर्ग और सवर्ण वोट भी उनकी तरफ जाता हुआ नहीं दिख रहा है, ये पूरा वोट एकजुट होकर कांग्रेस की तरफ जा रहा है|
जली कोठी में डाo युसूफ कुरैशी ने कहा की गठबंधन से आये प्रत्याशी से लोगो को मेरठ का माहौल ख़राब होने के भय है और मेरठ के गठबंधन में अंतःकलह से मेरठ की जनता रूबरू है, सपा बसपा का वोट भी साफ सुथरी छवि होने के कारण कांग्रेस के खाते में जा सकता है, इन समीकरणों से लग रहा है , कांग्रेस इस बार मेरठ में बदल सकती है इतिहास|

Exit mobile version