आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) ने इंडिगो विमान (IndiGo Flight) के शौचालय में शीशे के पीछे छिपाया करीब 56.26 लाख का सोना बरामद किया है। बदमाशों ने विमान के एक आगे और पीछे स्थित दो शौचालयों में यह सोना छिपाया था।
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार गुप्त सूचना मिली की एक विमान में दुबई से तस्करी का सोना आईजीआई पर आने वाला है। सूचना के अनुसार इंडिगो विमान संख्या 6E-2716 को चिन्हित किया गया। 13 जनवरी को यह विमान दुबई से चला और दो दिन बेंगलुरु, कोलंबो, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, रायपुर, श्रीनगर, अमृतसर होते हुए 15 जनवरी को आईजीआई पर पहुंचा। विमान की जांच में तीनों शौचालयों से करीब 1750 ग्राम सोना बरामद हुआ। यह सोना किसी यात्री ने विमान में छिपाया था।
कस्टम विभाग की मानें तो सोने को किसी अन्य पैसेंजर को रास्ते में निकालना होगा। लेकिन वह ऐसा करने में चूक गया। सोना दुबई में कहां से खरीदा गया, किस ने इसे रखा और कहां इसे बाहर निकाला जाना था, इन सवालों के जवाब कस्टम विभाग तलाश रहा है।